हरियाणा में दम घोटू वातावरण से जल्द मिलेगी राहत, इस दिन कम होगा प्रदूषण का स्तर

चंडीगढ़ | हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में पिछले पांच दिनों से निचले स्तर पर धूल के बादल बन रहे हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि धूल भरा एवं प्रदूषित वातावरण बना हुआ है. दूसरी तरफ एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के पहाड़ों की ओर चले जाने से मौसम प्रणाली काफी प्रभावित हुई है. नतीजा यह रहा कि पूर्वी हवाओं की गति धीमी होने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गई. आईए जानते हैं ताजा पूर्वानुमान…

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

pollution delhi

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा में 10 नवंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. 5 और 6 नवंबर को हल्की उत्तर और उत्तर- पश्चिमी हलचल के कारण राज्य में प्रदूषण में थोड़ी कमी आने की संभावना है लेकिन 7 नवंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की ओर बढ़ रहा है. 8 और 9 नवंबर को पूर्वी हवाएं और आंशिक बादल संभव हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

प्रदूषण से मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने आगे बताया है कि 10 नवंबर से मध्यम गति से चलने वाली उत्तरी और उत्तर- पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना है और राज्य में दिन का तापमान सामान्य के करीब रहने और रात में हल्की गिरावट होने के आसार है. यानि की आने वाले दिनों में लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने वाली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit