ज्योतिष | धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अहोई अष्टमी के व्रत का विशेष महत्व है. यह व्रत साल के सबसे कठिन व्रत में से एक माना जाता है. बता दें कि हर साल कार्तिक मास की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) का व्रत रखा जाता है. अबकी बार अहोई अष्टमी का यह व्रत आज यानी की 5 नवंबर को रखा जा रहा है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अहोई माता की पूजा करके बच्चों की तरक्की, दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की कामना करती है.
बता दें कि इस दिन माता अहोई के साथ- साथ भगवान शिव जी और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने का भी विशेष महत्व है. आज के दिन रवि पुष्य योग एवं स्वार्थ सिद्ध योग भी बन रहा है. इसी वजह से इस व्रत का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. तकरीबन 600 सालों के बाद यह संयोग बन रहा है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किन 3 राशि के जातकों को इस संयोग का विशेष लाभ मिलने वाला है.
इन 3 राशियों के लिए बेहद खास आज का दिन
सिंह राशि: छोटे- मोटे इन्वेस्टमेंट के लिए आज का दिन बेहद ही शुभ माना जा रहा है. बिजनेस करने वाले लोगों को विशेष लाभ होने के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी के साथ यदि आपकी मनमुटाव चल रही हैं तो अब वह दूर हो जाएगी. घर परिवार का भी आपको भरपूर सहयोग मिलने वाला है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है.
तुला राशि: 600 सालों के बाद बन रहा दुर्लभ संयोग इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है. आपको हर कार्य में सफलता मिलती हुई नजर आएगी, छोटे से छोटा परिश्रम भी अब आपको लाभ देगा. आपका स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहेगा और घर परिवार के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे.
धनु राशि: अहोई अष्टमी की तिथि आपके लिए काफी खास मानी जा रही है. व्यापार की स्थिति में सुधार होने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं और आपको आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं. दोस्तों का भी आपको साथ मिलने वाला है. आप अपने पार्टनर के साथ भी अच्छा खासा टाइम स्पेंड करते हुए नजर आएंगे.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!