हरियाणा में कक्षा 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, अब साल में दो बार होगी परीक्षा

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले कक्षा दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि बोर्ड ने घोषणा की है कि अब राज्य में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा. यानि कि अब प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित होगी. छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है.

School

साल में दो बार बोर्ड परीक्षा

हरियाणा बोर्ड इस कदम के जरिए स्कूल से ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स की संख्या में कमी लाना चाहता है. इसके अलावा, बच्चों पर से परीक्षा का दबाव भी कम करना है. इतना ही नहीं, अगर वे किसी कारणवश एक बोर्ड एग्जाम में बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाएं तो उसी साल दूसरी बार बोर्ड की परीक्षा दे सकेंगे. हालांकि, यह स्टूडेंट्स पर निर्भर करेगा कि वो साल में एक बार परीक्षा में शामिल होना चाहता है या दोनों बार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

अगर स्टूडेंट दो बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होता है, तो जिस भी एग्जाम में उसके नंबर ज्यादा अच्छे होंगे, उन्हें ही काउंट किया जाएगा. अगर स्टूडेंट्स पहले ही प्रयास में पास हो जाते हैं तो दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं है. हालांकि, स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को और बेहतर बनाने के लिए फिर से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

नहीं होगा सिलेबस में बदलाव

वहीं, हरियाणा बोर्ड ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के सिलेबस में किसी तरह के बदलाव से साफ इंकार किया है. बोर्ड परीक्षा में पूरे सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा, प्रश्न- पत्र या सिलेबस में कोई बदलाव नहीं है. एग्जाम पैटर्न में भी किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्टूडेंट्स को परीक्षा पास करने के जुलाई, सितंबर और मार्च में तीन मौके मिलेंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

अगर वह कंपार्टमेंट एग्जाम में भी पास नहीं हो पाता है तो उसे ओपन स्कूल से परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा, हरियाणा बोर्ड द्वारा डिजिटल मार्केटिंग इंट्रोड्यूज की शुरुआत की गई है. इसी के साथ संभवत: यह पहला बोर्ड होगा, जहां डिजिटल मार्किंग के जरिए आंसरशीट्स चेक की जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit