नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने त्योहारी सीजन पर अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम केजरीवाल ने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार है. उन्होंने कहा कि दिवाली के इस शुभ अवसर पर हमारी सरकार ग्रुप B और C कर्मचारियों को 7,000 रूपए का बोनस देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 8 सालों में शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि में जितने भी काम किए हैं उनमें सबसे अहम रोल दिल्ली सरकार के कर्मचारियों का रहा है.
इन कर्मचारियों के अथक प्रयासों की बदौलत ही हमने दिल्ली को लोगों के सपनों का शहर बनाया है. ऐसे में त्योहारी सीजन पर हम अपने ग्रुप B और C के सभी कर्मचारियों को 7- 7 हजार रूपए बोनस देने की सौगात दे रहे हैं.
80 हजार कर्मचारियों को दिवाली तोहफा
सीएम ने कहा कि यह फैसला हमने दिल्ली सरकार की ओर से लिया है और लगभग 80 हजार कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. कर्मचारियों को बोनस देने पर 56 करोड़ रूपए खर्च आएगा. हमारी सरकार ने एक सरकार के रूप में अपने कर्मचरियों के जीवन को बेहतर बनाने की हमेशा कोशिश की है.
दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार हैं। त्योहारों के इस महीने में हम दिल्ली सरकार के ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7000 रूपये का बोनस दे रहे हैं। सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ। https://t.co/eUE15d3XAn
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 6, 2023
सफाईकर्मियों को दिया दिवाली गिफ्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सप्ताह ही हमारी सरकार ने नगर निगम के 5 हजार सफाईकर्मियों को पक्का कर उन्हें दिवाली गिफ्ट दिया है. इन कर्मचारियों को साल 2004 से पक्का माना जाएगा. उन्होंने कहा कि पक्का होने वाले सभी सफाईकर्मियों और उनके परिजनों को मेरी तरफ से बहुत- बहुत बधाई देता हूं. आप सब मन लगाकर लोगों की सेवा कीजिए और दिल्ली को साफ- सुथरा शहर बनाने की दिशा में अपना योगदान दे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!