चंडीगढ़ | त्योहारी सीजन पर हरियाणा की गठबंधन सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम मनोहर लाल ने गन्ने के भाव में बढ़ोतरी कर किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश के किसानों को गन्ने का भाव 386 रूपए प्रति क्विंटल मिलेगा यानि 14 रूपए की बढ़ोतरी की गई है. बता दे इससे पहले यह भाव 372 रूपए प्रति क्विंटल था.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके साथ ही बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले साल से गन्ना किसानों को 400 रूपए प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद अब हरियाणा में गन्ने का भाव पंजाब से 6 रूपए अधिक हो गया है. पंजाब में फिलहाल गन्ना किसानों को 380 रूपए प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है.
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने गन्ना किसानों को बड़ी सौगात देते हुए गन्ने की अगेती फसल का रेट 14 रुपये बढ़ाकर 372 रुपये से 386 रुपये कर दिया है. मुख्यमंत्री ने अगले साल के फसल के रेट की भी घोषणा कर दी. अगले साल गन्ने की फ़सल का रेट 386 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपया होगा.#Haryana pic.twitter.com/YWLbuSyhaC
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 6, 2023
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस फैसले से साबित होता है कि हमारी सरकार किसानों के हितों के प्रति समर्पित है और उनके कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इस फैसले से गन्ना किसानों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने और हरियाणा के कृषि क्षेत्र की समृद्धि में योगदान होने की उम्मीद है.
बता दें कि पिछले दिनों सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने संकेत दिए थे कि हरियाणा के किसानों को गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की सौगात दी जाएगी. उन्होंने यह भी संकेत दिए थे कि हरियाणा अपने ट्रैक को बरकरार रखेगा और पंजाब के मुकाबले हरियाणा के किसानों को गन्ने का हमेशा ऊंचा भाव मिलता रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!