हरियाणा में बासमती धान के भाव में 300 रूपए प्रति क्विंटल तक बढ़ोतरी, यहां देखें आज का ताजा रेट

सोनीपत | हरियाणा में धान उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर है. पिछले सीजन के मुकाबले इस बार किसानों को धान की फसल का अधिक भाव मिल रहा है, जिससे उनके चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही है. किसानों का कहना है कि इस बार बारिश न होने की वजह से उत्पादन प्रभावित हुआ है लेकिन अच्छा भाव कुछ हद तक इस नुकसान की भरपाई कर रहा है.

basmati chawal rice

बासमती धान के भाव में तेजी

गोहाना की अनाज मंडी में बासमती धान के भाव में 200- 300 रूपए की तेजी दर्ज हुई है जिसके बाद मंडियों में फसल की आवक बढ़ गई है. किसान गांवों से ट्रैक्टर- ट्राली में अपनी फसल लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. धान के भाव में एकाएक तेजी आने से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. भाव में तेजी दर्ज होने पर मंडियों में धान की आवक भी बढ़ रही है, जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

गोहाना की अनाज मंडी में बासमती धान की किस्मों का भाव 4 हजार रूपए से लेकर 4,700 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. 1121 किस्म का भाव 4,750 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. किसानों को पिछले साल से न सिर्फ ज्यादा भाव मिल रहा है बल्कि भाव में खासी तेजी देखने को मिल रही है. किसानों का कहना है कि इस बार बासमती धान के भाव में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा को मिली देश के पहले संविधान संग्रहालय की सौगात, जानें कहां बनकर हुआ तैयार

पिछले दिनों केन्द्र सरकार द्वारा मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) 1200 डॉलर प्रति टन से घटाकर 950 टन प्रति डॉलर करने पर धान निर्यातकों ने हड़ताल वापस ली थी. इसके बाद, बासमती धान की खरीद जोरों पर है. वहीं, हैफेड ने भी बासमती धान की खरीद बोली पर करने का फैसला लिया है. जाहिर है इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तो धान के भाव में और अधिक तेजी देखने को मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit