हरियाणा में गौशालाओं और वाटर यूजर एसोसिएशन को दिए जाएंगे सब्सिडी पर सोलर पंप, इस तारीख तक करें आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की गौशालाओं और वाटर यूजर एसोसिएशन को भी सोलर पम्प अनुदान पर दिए जायेंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए 14 नवम्बर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सिंचाई के लिए 3 HP से 10 HP तक के सौर ऊर्जा पम्प पर 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

Solar Tube Well haryana

हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है. इससे किसानों की बिजली पर से निर्भरता खत्म होगी और वे समयानुसार अपनी फसलों में सिंचाई कर सकेंगे. वर्तमान में उन किसानों को सोलर पंप देने पर प्राथमिकता दी जाएगी जो अपना बिजली कनेक्शन त्याग करने पर सहमति जता रहे हैं.

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस चरण में इच्छुक किसानों से 7 नवंबर 2023 तक saralharyana.gov.in पोर्टल पर आवेदन मांगे गए थे, जिसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 नवंबर 2023 कर दी गई है. इस संबंध में किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए किसान अपने जिले के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी/ सहायक परियोजना अधिकारी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग एवं कार्यालय के दूरभाष न. 0172- 3504085 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit