कांग्रेस फिर भारत जोड़ो यात्रा निकालने की तैयारी में, इस बार हाईब्रिड होगा सफर

नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी फिर से भारत जोड़ो यात्रा निकालने की योजना बना रही है. यात्रा का दूसरा चरण पहले की तरह पैदल नहीं बल्कि हाइब्रिड तरीके से निकालने की तैयारी हो रही है. बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी जो 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू होकर 30 जनवरी 2023 को कश्मीर में समाप्त हुई थी.

Bharat Jodo Yatra

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पहले चरण की यात्रा से उत्साहित कांग्रेस पार्टी फिर एक बार हाईब्रिड मॉडल आधारित यात्रा की तैयारी कर रही है. यानि कहीं पैदल तो कहीं गाड़ियों के जरिए यात्रा की जाएगी. अगर यह तय होता है तो यह भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा भाग होगा. इस यात्रा की शुरुआत इसी साल दिसंबर में हो सकती है जोकि अगले साल फरवरी तक चलेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

बता दें कि पहले चरण की भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर राहुल गांधी ने अपना अनुभव साझा किया था. उन्होंने बताया था कि उनके घुटनों में दर्द रहता है जिसकी वजह से उन्हें चलने में दिक्कत रहती है. लेकिन यात्रा के दौरान देश की जनता ने जो भरपूर समर्थन और प्यार दिया था उससे वो दर्द भूल गए और उन्होंने अपनी यात्रा को पूरा कर लिया.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ऐसे में हो सकता है कि कांग्रेस पार्टी ने इसीलिए भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra 2.0) का दूसरा भाग हाईब्रिड मॉडल आधारित चुना है ताकि राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं को किसी तरह की परेशानी न हो. बता दें कि पहले चरण की भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण में कन्याकुमारी से शुरू होकर केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब होते हुए कश्मीर के लाल चौक पर समाप्त हुई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit