हरियाणा के CM खट्टर का निराला अंदाज, चौकीदार की वेशभूषा में मेले में घूमते आए नजर; वीडियो वायरल

चंडीगढ़ | सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो होते हैं जो महज कुछ ही घंटों में सुर्खियों में छा जाते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुंह पर मास्क और गमछा तथा सिर पर टोपी लगाए चौकीदार की वेशभूषा में एक शख्स आराम से पब्लिक के बीच मेले में घूम रहा है. यह शख्स बड़े आराम से इधर- उधर जाकर मेले का आनन्द उठा रहा है लेकिन जब लोगों को इस शख्स की असलियत पता चली तो हर कोई हैरान रह गया.

CM Khattar Dussehra Mela

आम आदमी की तरह दिखाई दिए सीएम मनोहर लाल

चेहरे को मास्क व गमछे व ढके और सिर पर टोपी लगाए मेले में घूम रहा यह शख्स कोई और नहीं बल्कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल निकलें. चेहरा ढके जिस वेशभूषा में वो पंचकूला के दशहरा ग्राउंड मेले में घूम रहे थे उस वक्त उन्हें पहचान पाना मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने हरियाणा भवन से ठीक वैसी ही वेशभूषा में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की तो लोग हैरत में पड़ गए.

मुख्यमंत्री ने पैसे देकर पॉपकॉर्न खरीदा और बड़े आराम से उसको खाते दिखाई दिए. कई लोगों ने मेले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उस वेशभूषा में देखा था लेकिन पहचान नहीं पाए. बाद में इन लोगों ने कहा कि ये शख्स तो चेहरा ढके बेफिक्र होकर बड़े आराम से मेले में घूम रहा था लेकिन हम पहचान नहीं सकें.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

जनता से नजदीकियां बढ़ा रहे मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आजकल अपनी गतिविधियों की वजह से आमजन से नजदीकियां बढ़ाने में जुटे हुए हैं. शायद उन्हें भी समझ आ गया है कि जनता से नजदीकियां ही उनकी सरकार के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. उन्होंने कई तरह के ऐसे कार्यक्रम भी चलाएं है जिससे वो सीधे आमजन से रूबरू होते हुए उनकी बातों को सुन रहें हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

सीएम मनोहर लाल हर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर सीधे प्रदेश की जनता से रूबरू हो रहे हैं और लोगों को उनका ये अंदाज पसंद भी आ रहा है. हाल ही में, उन्होंने हरियाणा रोडवेज बस में सफर कर यात्रियों के साथ बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत करते हुए रोड़वेज बस के सफर का अनुभव भी साझा किया. बस में सफर करने से पहले उन्होंने एक लोकल दुकान पर मूंग के हलवे का स्वाद भी चखा था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा महंगा

वहीं, पब्लिक से बढ़ती नजदीकियों पर लोगों का कहना है कि प्रदेश के मुखिया की जनता से सीधी कनेक्टिविटी ही हितकारी होती है. बिना किसी सिक्योरिटी के लोगों के बीच पहुंचना यह दर्शाता है कि प्रदेश की जनता से बढ़कर कुछ नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit