हरियाणा में बुजुर्गों की देखभाल और सेवा का बीड़ा उठाएगी सरकार, इस योजना के तहत मिलेगी सुविधा

यमुनानगर | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम के तहत यमुनानगर जिले के दौरे पर हैं. आज उनके कार्यक्रम का अंतिम दिन है. इस दौरान आज मुख्यमंत्री तीन जगहों पर जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल लोगों से सीधे रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे. इसके साथ ही, जनता से जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी भी लेंगे.

CM Khattar Jansamwad Program

बुजुर्गों को बड़ी सौगात

यमुनानगर जिले के छछरौली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने बुजुर्गों के हित में एक बड़ा फैसला लिया. उन्होंने कहा कि 80 साल के बुजुर्गों की देखभाल और सेवा का बीड़ा हमारी सरकार उठाएगी. सेवा आश्रम योजना के तहत, जिन बुजुर्गों की आयु 80 साल या इससे अधिक है और वे अकेले रहते हैं तो उनके लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी. शुरुआत में 10- 10 लोगों के रहने की व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

प्रहरी योजना के तहत मिलेगी सुविधा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बुजुर्गों के लिए एक नई योजना बनाई है. 80 साल या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए प्रहरी योजना की शुरुआत की गई है. परिवार पहचान पत्र (PPP) के डेटा के अनुसार, प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के 3 लाख 30 हजार बुजुर्ग हैं और इनमें से 3,600 बुजुर्ग तो ऐसे हैं, जो अकेले रह रहे हैं. प्रहरी योजना में इन बुजुर्गों की कुशल क्षेम जानने के लिए सरकारी कर्मचारी एक महीने में दो बार उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

यदि किसी बुजुर्ग को चिकित्सा सहायता, संपत्ति की सुरक्षा व किसी अन्य मदद की जरूरत होगी, तो संबंधित सरकारी विभाग के माध्यम से उनकी मदद की जाएगी. अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना के तहत सेवा आश्रमों में करेंगे. जिला स्तर पर उपायुक्तों को वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit