पंचकूला | हरियाणा के विभिन्न बोर्ड, निगम और विभागों में ग्रुप सी और डी के पदों पर पक्की भर्तियां की जानी है. ग्रुप सी CET के लिए लगभग 63 ग्रुप बनाए गए हैं, जिनकी मैन्स परीक्षाएं होनी है. अभी तक HSSC द्वारा सिर्फ ग्रुप नंबर 56 और 57 की परीक्षा ही ली गई है. ऐसे में बाकी ग्रुपों के उम्मीदवार अपनी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से 9 ग्रुपों क़ी लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है.
HSSC करेगा आग्रह
HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी दी कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में आग्रह करके इन 9 ग्रुपों क़ी लिखित परीक्षा के लिए अनुमति मांगी जाएगी. इन ग्रुपों में चार गुना से कम उम्मीदवार है इसीलिए यदि उन्हें सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक मिलते भी है तो भी कोई असर नहीं होगा.
आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि जिन 9 ग्रुपो का पेपर लेने की अनुमति हाईकोर्ट से मांगी जाएगी, उनमें डेढ़ से तीन गुना तक ही उम्मीदवार है. इनके पेपर लेने में कोई भी उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित नहीं रहेगा इसलिए इनकी अनुमति मिलने की उम्मीद बनी हुई है. बता दे इन 9 ग्रुपो के 11,990 पदों के लिए 26,066 उम्मीदवारों ने आवेदन किया हुआ है. इन ग्रुपों में स्टॉफ नर्स, जूनियर कोच, एस/ एएलएम/ इलेक्ट्रीशियन, VLDA, फायरमैन ऑपरेटर कम ड्राइवर, MPHW, डिस्पेंसर आयुर्वेदा, औपथामलिक सहायक, ऑपरेटर थिएटर सहायक शामिल है.
इन ग्रुपों में 4 गुना से भी कम उम्मीदवार
पिछली सुनवाई पर एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने खंडपीठ से शेष ग्रुपो क़ी परीक्षा लेने के लिए आग्रह किया था पर तब तक आयोग ने आग्रह नहीं किया था. अब आयोग क़ी तरफ से उन ग्रुपो कों छांटा गया है, जिसमें CET अधिसूचना के मुताबिक कुल पदों क़ी संख्या के चार गुना उम्मीदवार बुलाने के प्रावधान के बजाय चार गुना से कम उम्मीदवार है. अध्यक्ष ने बताया कि 3 ग्रुप ऐसे है जिनकी लिखित परीक्षा से पहले स्किल टेस्ट जरूरी है. इनमें स्टेनोग्राफर दोनों भाषाएँ (हिंदी व इंग्लिश), स्टेनोग्राफर इंग्लिश व स्टेनोग्राफर हिंदी शामिल है.
स्किल टेस्ट के लिए मांगी जाएगी अनुमति
ऐसे में कमीशन इन ग्रुपो के लिए स्किल टेस्ट लेने का आग्रह करेगा. आयोग आग्रह करेगा कि इन ग्रुपों का स्किल टेस्ट लेने की अनुमति दी जाए क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए चार गुना उम्मीदवार बुलाने की शर्त कों स्किल टेस्ट पास उम्मीदवारों में पूरा किया जाए. दोनों भाषाएं के 929 पदों के लिए 6,100, स्टेनोग्राफर इंग्लिश के 512 पदों के लिए 14,661 और स्टेनोग्राफर हिंदी के 216 पदों के लिए 6,815 उम्मीदवार हैं. इस हिसाब से 1,657 पदों के लिए 2,5576 उम्मीदवार है. कोर्ट से अनुमति मिलने पर इनका स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!