हरियाणा सरकार ने श्रद्धालुओं को दी बड़ी सौगात, हथिनीकुंड बैराज पर होगा घाट का निर्माण

यमुनानगर | हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को पानी देने वाले हथिनीकुंड बैराज पर श्रद्धालुओं की आस्था का ख्याल रखते हुए प्रदेश के पहले घाट का निर्माण किया जाएगा. बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने इस घाट की मांग रखी थी जिस पर सीएम ने हामी भर दी.

Hathni Kund Biraj Yamunagar

मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि जिस जगह पर घाट का निर्माण होगा, उस जगह को बैराज के पास चिह्नित किया जाएगा. इसके बाद, घाट निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसी बैराज से यमुना नदी का जल प्रवाहित हो रहा है. इसलिए यहां काफी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने भी आते हैं.

बैराज से निकलने वाली सबसे बड़ी नदी

बता दें कि हिमाचल की पहाड़ियों से प्रवाहित होकर यमुनानगर होते हुए यमुना नदी दिल्ली तक पहुंचती है. यमुनानगर में पानी को बांटने के लिए हथिनी कुंड बैराज का निर्माण किया गया था और इसके 18 गेट है. हथिनीकुंड बैराज से निकलने वाली यमुना हरियाणा की सबसे बड़ी नदी है. बैराज के तट पर उत्तर प्रदेश की तरफ अजात आश्रम बना हुआ है, जहां काफी संख्या में श्रद्धालु भी आते हैं. इसलिए यहां घाट बनाने की भी मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी जो अब बहुत जल्द पूरा होने वाली है.

अटल पार्क में बोटिंग का मजा

बता दें कि हथिनीकुंड बैराज के पास बने पार्क का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा गया है. इस पार्क में जल्द पेड़- पौधों, फूलों के अलावा बोटिंग भी शुरू होगी. पैडल बोट का किराया प्रति व्यक्ति 100 रूपए होगा. इससे जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit