अंबाला | हरियाणा के जिला अंबाला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिस वजह से मामला चौतरफा चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, गांव दुखेड़ी में एक शख्स पहले दीपक जलाकर पूजा करता है और फिर घर में घुसकर सो रही महिला पर हमला कर गायब हो जाता है. रात को सफेद धोती- कुर्ता पहने और सिर पर हेलमेट पहने एक व्यक्ति नंगे पैर गांव में प्रवेश करता है. सबसे पहले वह मंदिर और खेड़ा में दीपक जलाकर पूजा करता है और फिर लोगों के घरों में प्रवेश करता है.
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
लोग इन सभी बातों पर यकीन नहीं कर रहे हैं. मगर यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है, जिस वजह से इस घटना को जो भी सुन रहा है वो हैरान है. अभी तक मामले में यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर यह व्यक्ति कौन है और इस तरह से क्यों कर रहा है.
इस तरह घर में एंट्री करता है शख्स
जगदीश सिंह ने बताया कि रात के अंधेरे में एक व्यक्ति सफेद कुर्ता और लुंगी पहनकर गांव में आता है और वहां स्थित मंदिर और खेड़ा पर दीपक जलाता है और गांव के घरों में सो रही महिलाओं पर हमला कर देता है. उन्होंने उस व्यक्ति को घर के पास श्मशान घाट में घुसते देखा और ग्रामीणों ने उसका पीछा किया, लेकिन यह पता नहीं चला कि वह संदिग्ध व्यक्ति कहां गायब हो गया.
सरपंच ने दी पुलिस को सूचना
सरपंच राजकरण सिंह ने बताया कि 26 अक्टूबर की दोपहर 2.42 बजे वह गांव में 2 घरों में दाखिल हुआ. 15 मिनट तक मेहर चंद के घर में रुका. लाइट बंद करने के बाद संदिग्ध, महिला की चारपाई पर बैठ गया. परिवार के जागने पर शख्स भाग गया. इसके बाद भी, वह 28 अक्टूबर को गांव में देखा गया था.
ग्रामीणों ने पहरा देना किया शुरू
फिलहाल, इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दे दी है. पुलिस भी गश्त कर रही है और ग्रामीण भी नजर रख रहे हैं. तभी से ग्रामीण संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है. ग्रामीणों ने पहरा देना शुरू कर दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!