हरियाणा बोर्ड ने जारी किए राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना के एडमिट कार्ड, इस दिन होगी परीक्षा

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड 9 नवंबर यानि आज जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड द्वारा स्कॉलरशिप डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर एक्टिव कर दिया गया है. इसके अलावा, हरियाणा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट scertharyana.gov.in से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

BSEH Haryana Board

इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

  • स्टूडेंट्स को NMMSS 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हरियाणा बोर्ड bseh.org.in या SCERT हरियाणा की वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद, लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले एडमिट कार्ड से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • नये पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि) को भरकर Submit करना होगा.
  • इसके बाद, उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे. एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद स्टूडेंट्स इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों की जांच करें और कोई त्रुटि हो तो सुधार के लिए तुरंत हरियाणा बोर्ड की हेल्पलाइन पर संपर्क कर मदद ले.
यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

19 नवंबर को परीक्षा

बता दें कि हरियाणा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) परीक्षा 2023 के आयोजन की तारीख की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. बोर्ड की आधिकारिक सूचना के मुताबिक, 19 नवंबर को परीक्षा का आयोजन होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit