चंडीगढ़ | खाटूश्याम मंदिर में दिवाली के दिन दर्शन करने को लेकर मंदिर कमेटी ने जरूरी जानकारी दी है. अगर आप दीवाली के दिन खाटूश्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) जाना चाहतें हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. दरअसल, दिवाली के त्योहार पर बाबा खाटू श्याम की विशेष सेवा और पूजा की जाएगी. ऐसे में 11 नवंबर की रात 10 बजे से मंदिर में दर्शन बंद हो जाएंगे. इस संबंध में मंदिर समिति ने आदेश जारी कर दिया है.
मंदिर समिति ने दी जानकारी
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 12 नवंबर को दिवाली के पर्व पर विशेष सेवा- पूजा के चलते 11 नवंबर को रात 10 बजे से बाबा श्याम के दर्शन बंद कर दिए जाएंगे, जो 12 नवंबर को शाम 5 बजे से दोबारा शुरू होंगे.
Important information about khatu shyam ji darshahttps://t.co/ydadl0CUAt pic.twitter.com/2r3ctS10dp
— Baba Khatu Shyam (@babakhatushyam) November 9, 2023
आपको बता दें कि आज 8 नवंबर को भी शाम 5:30 बजे के बाद से बाबा श्याम के दर्शन शुरू हो गए हैं क्योंकि दिवाली के त्योहार के चलते आज मंदिर की साफ- सफाई की गई है. ऐसे में अगर आप खाटूश्याम जा रहे हैं तो आपको समय का ध्यान रखना जरूरी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!