चंडीगढ़ | भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी योजना “रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स” का शुभारंभ हो चुका है. लंबे इंतजार के बाद माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा में गुरुवार को भक्तों को यह योजना समर्पित कर दी गई है. बता दे जम्मू-कश्मीर का पहला रेल कोच रेस्तरां कटरा रेलवे स्टेशन रेलवे परिसर में स्थापित किया गया है.
5 साल के लिए होगी सुविधा
यह आधुनिक रेल कोच रेस्तरां “मां तारा एंटरप्राइजेज” द्वारा चलाया जाएगा. यह सुविधा 5 साल के लिए होगी. इस रेस्टोरेंट में फ्री वाई-फाई की सुविधा होगी. आधुनिक रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन स्टेशन निदेशक प्रीतक श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर वाणिज्य निरीक्षक पुरूषोत्तम सिंह, श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा अधीक्षक राज कुमार हक्कू और रेलवे विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
ये है रेस्तरां की खास बातें
इस पूरी योजना की खास बात यह है कि पुराने ट्रेन डिब्बों का नवीनीकरण कर उन्हें आधुनिक रेस्तरां में तब्दील किया जाता है. इसमें पूरी तरह से वातानुकूलित रेस्टोरेंट में 16 टेबल और 64 कुर्सियां लगाई गई हैं. वहीं, कोच में 64 लोग बैठकर भोजन का आनंद ले सकते हैं जिसमें यात्री स्टेशन पर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे. यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ- साथ आम जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. इस कोच रेस्तरां में यात्री किफायती दरों पर पसंदीदा व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं.
जम्मू में भी होगा संचालन
बता दे कि भारत भर के नौ-दस प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर इसी तरह के रेस्तरां पहले ही सफलतापूर्वक शुरू किए जा चुके हैं. जम्मू रेलवे स्टेशन पर भी ऐसे ही रेल कोच रेस्टोरेंट का काम चल रहा है. इसे खोलने की तैयारी भी जोरो- शोरो पर है. अगले साल यहां भी संचालन आरंभ हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!