भगवान धन्वंतरी और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज पहने इस रंग के कपड़े, होंगी धन की बरसात

ज्योतिष | आज 10 नवंबर को पूरे देश में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. धनतेरस (Dhanteras) को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि को भगवान धन्वंतरि सोने का कलश लेकर प्रकट हुए थे, तभी से ही आज के दिन खरीदारी करना काफी अच्छा माना जाता है. धनतेरस के दिन प्रदोष काल में धनपति कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

Diwali Dhanteras

धनतेरस के दिन काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है. अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती कि उन्हें धनतेरस के दिन किस रंग के कपड़े पहनना चाहिए और किस रंग के नहीं. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.

भगवान धन्वंतरी को बेहद पसंद है पीला रंग

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान धन्वंतरि की उत्पत्ति सागर मंथन के समय हुई थी. उस दौरान वह अपने हाथ में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, उन्हें माता लक्ष्मी का भाई कहा जाता है. भगवान धन्वंतरि को पीला रंग और पीतल की धातु काफी प्रिया होती है. इसी वजह से धनतेरस पर सोना और पीतल खरीदने की भी मान्यता है. भगवान धन्वंतरि देवताओं के वैद्य है, उनके आशीर्वाद से घर में सुख समृद्धि का वास होता है और आयु में भी वृद्धि होती है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

आज भूल कर भी ना पहने इस रंग के कपड़े

धनतेरस के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना बेहद अच्छा माना जाता है. अगर आप पीले रंग के कपड़े पहनते हैं, तो आपका स्वास्थ्य भी काफी अच्छा बना रहेगा. आप गुलाबी और लाल रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं. यह दोनों ही रंग मां लक्ष्मी को बेहद ही प्रिया माने जाते हैं. धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा अर्चना की जाती है. आज के दिन दोनों की पूजा अर्चना करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. आज के दिन भूलकर भी आपको काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit