हरियाणा: इस दिन से शुरू होगी एयर टैक्सी की उडानें, गुरूग्राम-कनाट प्लेस की 27 किमी की दूरी 7 मिनट में होगी पूरी

नई दिल्ली | देश में एयर टैक्सी की उड़ानें शुरू होंगी. यह सुविधा पहले दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिलेगी. इसके लिए इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने अमेरिका के इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमान आर्चर एविएशन के साथ साझेदारी की है. दोनों कंपनियां साल 2026 में देश में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना बना रही हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

FLIGHT

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज की योजना आर्चर एविएशन के साथ इस सेवा को शुरू करने की है. इंटरग्लोब-आर्चर उड़ान का लक्ष्य यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक लगभग 7 मिनट में ले जाना है. सड़क मार्ग से 27 किलोमीटर की इस यात्रा में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है. जाम होने की वजह से कई बार दो से तीन घंटे भी लग जाता है. यहां पर भी लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

व्यापार होगा आसान

शहरी हवाई टैक्सी सेवाओं के अलावा, दोनों कंपनियां भारत में कार्गो, लॉजिस्टिक्स, चिकित्सा और आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ चार्टर सेवाओं सहित इलेक्ट्रिक विमान के लिए कई अन्य उपयोग के मामलों को आगे बढ़ाने की योजना बना रही हैं. ऐसे में सफर करना भी काफी आसान हो जाएगा और व्यापार में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit