गुरुग्राम को वाटिका चौक अंडरपास की सौगात, दिल्ली-फरीदाबाद का सफर भी होगा आसान

गुरुग्राम | हरियाणा की मनोहर सरकार साईबर सिटी गुरुग्राम को जाम मुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. नए बाईपास और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वाटिका चौक अंडरपास का उद्घाटन कर इसे आमजन को समर्पित किया है.

underpass

करीब 800 मीटर लंबे इस अंडरपास का निर्माण GMDA द्वारा NHAI के माध्यम से करवाया गया है जिसपर 109.14 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च हुई है. यह अंडरपास एसपीआर को गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से जोड़ेगा.

इस अंडरपास के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ गुरुग्राम से बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा पटौदी से विधायक सत्यपाल जरावता, डीसी निशांत कुमार यादव समेत कई अन्य नेता व अधिकारी उपस्थित रहे. इस अंडरपास के निर्माण से गुरुग्राम-बादशाहपुर रोड पर ट्रैफिक दबाव कम होगा और लोगों का सफर आसान हो जाएगा.

दिल्ली- फरीदाबाद का सफर होगा आसान

इस अंडरपास के चालू होने से न केवल गुरुग्राम के लाखों लोगों को लाभ होगा, बल्कि दिल्ली एवं फरीदाबाद के लोगों को भी काफी सुविधा होगी. अंडरपास एसपीआर यानी सदर्न पेरिफेरल रोड पर बनाया गया है. एसपीआर एक तरफ गांव घाटा के नजदीक गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जबकि दूसरी तरफ खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक दिल्ली-जयपुर हाईवे से जुड़ा है.

टोल प्लाजा के नजदीक ही एसपीआर, दिल्ली-जयपुर हाईवे एवं द्वारका एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ने के लिए फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर बनाया गया है. इस तरह कई इलाके के लोगों को वाटिका चौक अंडरपास बनने से सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit