दिवाली पर EPFO खाताधारकों के अकाउंट में आने शुरू हुए ब्याज के पैसे, इस प्रोसेस से करें चेक

नई दिल्ली | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने दिवाली पर्व पर अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2022- 23 की ब्याज दरों को कर्मचारियों के अकाउंट में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस वित्त वर्ष में EPFO खाताधारकों के अकाउंट में जमा राशि पर 8.15 % ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

EPFO

गौरतलब है कि ईपीएफओ की ब्याज दरों को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) और वित्त मंत्रालय हर साल तय करता है. इस साल की बात करें तो सरकार ने जून 2023 में वित्त वर्ष 2022- 23 की ब्याज दरों का ऐलान किया था. इसके बाद, अब सरकार ने पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज दर के पैसे ट्रांसफर करने शुरू कर दिए हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

EPFO ने दी जानकारी

EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर जानकारी देते हुए बताया कि ब्याज को अकाउंट में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और ब्याज के पूरे पैसे बिना किसी नुकसान के खाताधारकों को इस साल मिलेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने कर्मचारियों से धैर्य बनाए रखने का भी आग्रह किया है.

ऐसे चेक करें PF बैलेंस

अगर आप पीएफ खाताधारक हैं और अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो यह काम आसानी से कर सकते हैं. मैसेज के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए आपको आपको अपने EPFO रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा. इसके अलावा, आप 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करके बैलेंस चेक कर सकते हैं. ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर For Employees सेक्शन में जाकर बैलेंस चेक किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इसके अलावा, उमंग ऐप पर बैलेंस चेक करने के लिए पहले ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें. इसके बाद, ईपीएफओ सेक्शन में जाकर Service और View Passbook का चुनाव करें. Employee- centric service पर जाकर ओटीपी विकल्प का चुनाव करें. फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा और इसे दर्ज कर दें. इसके बाद, कुछ ही मिनटों में आपके सामने ईपीएफओ का पासबुक खुल जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit