नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14- 27 नवंबर तक भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) का आयोजन होने जा रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेले में पहुंचने वाले लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए मेट्रो स्टेशन पर टिकट की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले इस मेले के लिए 55 मेट्रो स्टेशन पर टिकट की सुविधा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि इस मेले में कई देशों के बड़ी संख्या में घरेलू और विदेशी इकाइयों के उत्पादों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
गौरतलब है कि IITF की मेजबानी वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला भारत व्यापार संवर्द्धन संगठन (आईटीपीओ) करता है. DMRC के एक अधिकारी ने बताया है कि वह 14 नवंबर से कारोबारी दिवस (14- 18 नवंबर) के लिए और 19 नवंबर से आम लोगों (19- 27 नवंबर) के लिए व्यापार मेले में प्रवेश टिकटों की बिक्री करेगा.
उन्होंने बताया कि IITF टिकट केवल 55 चयनित मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे. जिन स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री होगी उनमें शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला, नोएडा सिटी सेंटर, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट और बाराखंभा स्टेशन आदि शामिल हैं.
DMRC will be selling India International Trade Fair (IITF) entry tickets for ‘Business Days’ (14th Nov-18th Nov 2023) from Tuesday (14th Nov 2023) onwards & for ‘General Public Days’ (19th Nov-27th Nov 2023) from Sunday (19th Nov 2023) onwards from 55 Metro stations. pic.twitter.com/CnEU9BQFRy
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 10, 2023
IITF के आयोजन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि व्यापार मेले के दौरान भीड़ को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन और आवश्यकतानुसार अन्य स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, सुरक्षाकर्मी, अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. इस मेले में हर साल की तरह बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!