पीएम किसान योजना को लेकर बड़ी अपडेट, परसों आएगा पैसा; 4 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार का झटका

नई दिल्ली | यदि आप भी किसान है और प्रधानमंत्री की तरफ से चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जल्द ही देश के करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है. बता दें कि आज से 2 दिन बाद यानी की 15 नवंबर को किसानों के खातों में 15 वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं 2,000 रुपये की किस्त 8 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

PM Kisan Yojana

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ लेने वाले करोड़ों किसानों को बड़ा झटका भी लगा है. इस योजना के तहत, 12 करोड़ किसान रजिस्टर है परंतु योजना का लाभ केवल 8 करोड़ किसानों को ही मिलने वाला है.

जल्द किसानों के खातों में आएंगे 2000 रुपये

सरकार की तरफ से अपात्र किसानों पर लगाम लगाकर चार किस्तों में तकरीबन 46,000 करोड रुपए बचा लिए गए हैं. अप्रैल से जुलाई के बीच जारी होने वाली किस्त का भी 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिला था. इसके बाद, केंद्र सरकार की तरफ से फर्जी या गलत तरीके से योजना का लाभ उठा रहे किसानों पर शिकंजा कसा गया. अब सख्ती की वजह से किसानों की संख्या घटकर इस योजना में 9 करोड़ ही रह गई है. पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, दिसंबर मार्च 2022- 23 किस्त केवल 8 करोड़ 81 लाख किसानों के खातों में ही भेजी गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

केवल 8 करोड़ किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ

काफी समय पहले से ही सरकार की तरफ से किसानों को ईकेवाईसी करवाने के लिए कहा गया था. इसके बावजूद भी, कुछ किसानों ने ई केवाईसी नहीं करवाई, जिस वजह से अब वह सरकार की तरफ से चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.

केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना के जरिए किसानों को 6,000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है. यह राशि किसानों को एक साथ नहीं मिलती, बल्कि चार महीना में एक बार मिलती है. साल में तीन बार किस्त जारी की जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit