चंडीगढ़ | त्योहारी सीजन पर चंडीगढ़ के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. चंडीगढ़ मेयर अनूप गुप्ता ने नगर निगम की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर 2023 से शहर के सभी पार्किंग स्थल में दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग फ्री कर दी गई है. फिलहाल, लोगों को इसके लिए 7 रूपए का भुगतान करना पड़ रहा है.
बता दें कि नगर निगम की बैठक में स्मार्ट पार्किंग पॉलिसी के तहत दोपहिया और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चंडीगढ़ में निशुल्क पार्किंग का प्रस्ताव पारित किया गया है. हालांकि, इस प्रस्ताव पर अड़चनें आने की संभावना बनी हुई है क्योंकि नगर निगम के किसी भी फैसले पर सेक्रेटरी लोकल बॉडी की अनुमति जरूरी है और प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित पहले ही इस पालिसी पर ऐतराज जाहिर कर चुके हैं.
बाहरी वाहनों के लिए दोगुनी फीस
नगर निगम द्वारा पास किए गए स्मार्ट पार्किंग पॉलिसी प्रस्ताव में चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली को छोड़कर बाकी बाहर से आने वाले वाहनों से दोगुनी पार्किंग फीस लेने का प्रावधान किया गया है लेकिन एडवाइजरी काउंसलिंग की बैठक में प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने इस प्रस्ताव को वापस लेने का निर्देश दिया था. हालांकि, नगर निगम द्वारा इस संबंध में अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है.
स्मार्ट पार्किंग के लिए टेंडर
नगर निगम द्वारा स्मार्ट पार्किंग पॉलिसी के तहत पार्किंग के Entry- Exit पर आटोमेटिक बूम बैरियर लगाएं जाएंगे. करीब 90 पार्किंग स्थलों पर Fastag को स्कैन कर यह बूम बैरियर अपने आप खुल जाएंगे. इस संबंध में नगर निगम द्वारा इसी महीने टेंडर निकाला जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!