किसानों को आज मिलेगी पीएम किसान योजना की 15वीं किश्त, पीएम मोदी करेंगे रिलीज़

नई दिल्ली | देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि कल पीएम मोदी अपने झारखंड दौरे के दौरान किसानों को पीएम किसान की 15वीं किस्त का तोहफा देंगे. ऐसे में अगर आप भी इस योजना में रजिस्टर्ड हैं तो आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए कि आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं.

Farmer Kisan

e-KYC करवाना जरूरी

बता दें कि पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी जमीन का ई-केवाईसी और सत्यापन कराया है. इसके अलावा योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका नाम सरकार द्वारा जारी लाभार्थियों की सूची में है. अगर आपने अभी तक अपना e-KYC नहीं कराया है तो आज ही अपना ई-केवाईसी करा लें ताकि योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे. अगर केवाइसी नहीं करवाई तो बाद में दिक्कत हो सकती है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सालाना मिलती है 6,000 रुपये की राशि

सरकार ने 27 जुलाई 2023 को किसानों के खातों में 14वीं किस्त जमा की थी. बता दें कि किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है. हर किस्त में किसानों के खाते में 2,000 रुपये की रकम जमा की जाती है. पीएम किसान योजना के तहत कई किसान फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने इन पर नकेल कसने के लिए योजना के नियम सख्त कर दिए हैं. आइए जानते हैं कि आप इस योजना के लिए अपना ई-केवाईसी कैसे चेक करेंगे और लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करेंगे.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

ई-केवाईसी ऐसे करें चेक

  • आपको अपने फोन में पीएम किसान ऐप इंस्टॉल करना होगा.
  • इसके बाद, आप ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए ई-केवाईसी करा सकते हैं.
  • किसान अपने घर के नजदीक सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं.
  • इसके अलावा आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ओटीपी की मदद से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.
  • ई-केवाईसी की तरह आपको अपनी जमीन का सत्यापन करने के लिए जमीन के दस्तावेज भी पोर्टल या ऐप पर अपलोड करने होंगे.
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

लाभार्थी सूची में नाम ऐसे जांचें

  • आपको पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको लाभार्थी सूची का चयन करना होगा.
  • अब नई विंडो में अपने राज्य का जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव आदि की जानकारी दर्ज करें.
  • इसके बाद आपको रिपोर्ट पर क्लिक करके सूची डाउनलोड करनी होगी.
  • लिस्ट डाउनलोड होने के बाद आप उसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit