थोक महंगाई दर में बदलाव, सातवें महीने भी शून्य से नीचे रही मुद्रास्फीति

नई दिल्ली | भारत में लगातार थोक महंगाई दर में बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि थोक महंगाई दर अक्टूबर माह में -0.52% पर आ गई. यह लगातार सातवां महीना है जब थोक मुद्रास्फीति शून्य से नीचे रही है. इससे पहले सितंबर में थोक महंगाई दर -0.26% थी जबकि अगस्त में यह -0.52% थी. पिछले साल अक्टूबर में यह 8.39% थी.

Mehngai

अक्टूबर में घटी खाद्य महंगाई दर

सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में खाद्य महंगाई दर 1.54% से घटकर 1.07% रह गई है. रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की महंगाई दर 3.70% से घटकर 1.82% हो गई है. वहीं, ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर -3.55% से बढ़कर -2.47% हो गई है. विनिर्मित उत्पादों की महंगाई दर -1.34% से बढ़कर -1.13% हो गई है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

भारत में WPI का होता है उपयोग

बता दे कि भारत में WPI का उपयोग किया जाता है और अमेरिका में मुद्रास्फीति मापने के लिए PPI का उपयोग किया जाता है. WPI में परिवर्तन से राजकोषीय और मौद्रिक नीति परिवर्तन बहुत प्रभावित होते हैं जबकि अमेरिका में महंगाई मापने के लिए प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) का इस्तेमाल किया जाता है.

आम आदमी पर WPI का प्रभाव

थोक मुद्रास्फीति में लंबे समय तक वृद्धि का अधिकांश उत्पादक क्षेत्रों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यदि थोक कीमतें बहुत लंबे समय तक ऊंची रहती हैं, तो उत्पादक लागत का बोझ उपभोक्ताओं पर डाल देते हैं. सरकार टैक्स के जरिए ही WPI को नियंत्रित कर सकती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

उदाहरण के लिए कच्चे तेल में तेज वृद्धि की स्थिति में सरकार ने ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम कर दिया था. हालांकि, सरकार एक सीमा तक ही टैक्स कटौती कम कर सकती है. WPI में मेटल, केमिकल, प्लास्टिक, रबड़ जैसे फैक्ट्री से जुड़े सामान को ज्यादा वेटेज दिया जाता है.

ऐसे मापी जाती है मुद्रास्फीति

भारत में 2 तरह की महंगाई है, एक है रिटेल यानी खुदरा और दूसरा है थोक महंगाई. खुदरा महंगाई दर आम उपभोक्ताओं द्वारा चुकाई जाने वाली कीमतों पर आधारित होती है, इसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) भी कहा जाता है. जबकि, थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) का मतलब उन कीमतों से है जो एक व्यापारी थोक बाजार में दूसरे व्यापारी से लेता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

मुद्रास्फीति को मापने के लिए विभिन्न मदों को शामिल किया गया है. उदाहरण के लिए थोक मुद्रास्फीति में विनिर्मित उत्पादों की हिस्सेदारी 63.75%, भोजन जैसी प्राथमिक वस्तुओं की 20.02% और ईंधन और बिजली की हिस्सेदारी 14.23% है. वहीं, खुदरा महंगाई में खाद्य और उत्पादों की हिस्सेदारी 45.86%, आवास की 10.07% और ईंधन समेत अन्य वस्तुओं की भी हिस्सेदारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit