कैथल | हरियाणा से धान उत्पादक किसानों के लिए मायूसी भरी खबर सामने आई है. दिवाली पर्व पर बासमती धान का ऊंचा भाव मिलने से जहां किसानों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी तो वहीं अब 3 दिन बाद ही भाव में गिरावट से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं. दिवाली से दो दिन पहले तक 6,600 रुपए प्रति क्विंटल बिकने वाला बासमती धान अब 6,100 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है. यानि 500 रूपए प्रति क्विंटल तक भाव में गिरावट दर्ज हुई है.
हालांकि, पिछले साल की अपेक्षा इस बार सीजन की शुरुआत से ही किसानों को धान की सभी किस्मों का ऊंचा भाव मिल रहा है. पिछले सीजन अपेक्षाकृत भाव काफी कम थे लेकिन इस बार भाव अधिक मिल रहा है. बुधवार को कैथल अनाज मंडी में बासमती धान का भाव 6,100 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा है जबकि पिछले साल यह 5 हजार रूपए प्रति क्विंटल तक बिका था.
वहीं, हैफेड द्वारा भी जल्द ही बासमती धान की खरीद शुरू की जाएगी जिससे भाव में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है. नई अनाज मंडी के चेयरमैन धर्मपाल कठवाड़ ने बताया कि इस बार किसानों को हर किस्म के धान के भाव का ऊंचा भाव मिला है. उन्होंने बताया कि दिवाली के आसपास बासमती धान का भाव 6,600 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था लेकिन बुधवार को भाव में 500 रूपए तक गिरावट दर्ज हुई है. वहीं मंगलवार को 6,300 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका था.
मंडी में धान का भाव
- बासमती – 6,100 रुपये प्रति क्विंटल
- 1121 – 4,625 रुपये प्रति क्विंटल
- 1718 – 4,400 रुपये प्रति क्विंटल
- 1847 – 3,250 कंबाइन से कटाई के व 3,550 रुपये हाथ से कटाई के प्रति क्विंटल
- 1509 – 3,700 हाथ से कटाई के व 3,500 रुपये कंबाइन से कटाई प्रति क्विंटल
- मुच्छल- 4,300 रुपये प्रति क्विंटल