पीएम मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को दी जीत की बधाई, इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

स्पोर्ट्स डेस्क | कल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया की इस जीत पर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी की तरफ से ट्वीट किया गया.

PM Modi Narendra Modi

जिसमें लिखा गया की टीम इंडिया को बधाई, भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है और शानदार अंदाज में ही फाइनल में एंट्री भी ली है. भारतीय टीम की शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए जीत पक्की कर दी और टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

फाइनल में पहुंचने पर पीएम मोदी ने जीत की बधाई

पीएम की तरफ से आगे कहा गया कि आज का सेमीफाइनल मुकाबला काफी शानदार रहा. व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से यह और भी खास हो गया. मोहम्मद शमी ने इस मैच में ऐसा प्रदर्शन किया जो विश्व कप और क्रिकेट प्रेमियों को सालों तक याद रहने वाला है, अच्छा खेले शमी. शमी ने इस मैच में 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. भारत की तरफ से 7 विकेट लेने वाले शमी पहले गेंदबाज बन गए हैं. अब भारतीय टीम ने तो फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है.

अहमदाबाद में रविवार को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

अब देखना होगा कि भारत का फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या फिर साउथ अफ्रीका किससे मुकाबला होने वाला है. आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा. रविवार को होने वाला फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारत इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में भी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था. विराट कोहली ने भी वनडे में शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit