चंडीगढ़ | राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. खासकर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए तो यह खबर बेहद ही खास है. अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली तक सफर करने वाली वंदे भारत ट्रेन का अब चंडीगढ़ तक विस्तार कर दिया गया है. दिल्ली से यह ट्रेन वाया हरियाणा होकर चंडीगढ़ पहुंचेगी, जिससे लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा.
ये रहेगा समय
हालांकि, अभी तक इस वंदे भारत ट्रेन की तारीखें घोषित नहीं की गई है. यह ट्रेन अजमेर से सुबह 06:55 बजे रवाना होकर दोपहर 02:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसी दिन वापसी में चंडीगढ़ से रवाना होकर दिल्ली, जयपुर होते हुए अजमेर पहुंचेगी. इसके लिए इस ट्रेन की गति को भी बढ़ाया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन का शेड्यूल बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि कुछ दिन पहले ही अजमेर से वाया जयपुर होकर दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखाई गई थी लेकिन अब इस ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार किया गया है. इसे दिल्ली से वाया पानीपत, करनाल, अंबाला होते हुए चंडीगढ़ तक संचालित किया जाएगा.
इस ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार होने पर राजस्थान और पंजाब के मध्य का सफर आसान और कम समय में तय हो सकेगा. राजस्थान से पंजाब जाने वाले यात्री अजमेर, जयपुर और दिल्ली से सीधे चंडीगढ़ तक सीधी कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!