नई दिल्ली | किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) किसानों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है. पीएम मोदी ने 15 नवंबर को किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,000 रूपए की 15वीं किस्त जारी कर दी है लेकिन पहले जनवरी से फरवरी महीने के बीच जब 16वीं किस्त जारी करने की बारी आएगी तो मोदी सरकार किसानों को और भी बड़ी सौगात दे सकती है.
किसानों का वोटबैंक साधने की तैयारी
देशभर में अगले साल लोकसभा चुनाव का बिगुल बजेगा लेकिन उससे पहले मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 16वीं और 17वीं किस्त की राशि एक साथ और बढ़ाकर जारी कर सकती है, जिससे किसानों के वोटबैंक को चुनावों में साधा जा सके.
इस बात के पुरे आसार नजर आ रहे हैं कि 1 फरवरी 2024 को मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब अंतरिम बजट पेश करेंगी तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सालाना तीन किस्तों में दिए जाने वाले 6,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 8,000 से 9,000 रुपये किया जा सकता है.
अंतरिम बजट में राशि बढ़ाये जाने की घोषणा के बाद चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान और आचार सहिंता के लागू होने से पहले मोदी सरकार 16वीं किस्त और 17वीं किस्त एक साथ जारी कर सकती हैं. साथ ही, इस राशि में बढ़ोतरी भी कर सकती हैं ताकि किसानों के एक बड़े वोटबैंक पर निशाना साधा जा सकें क्योंकि 3 नए कृषि कानूनों को भले ही मोदी सरकार ने एक साल से ज्यादा लंबे चले किसान आंदोलन के बाद वापिस ले लिया हो, पर किसानों में मोदी सरकार के प्रति नाराजगी आज भी साफ नजर आ रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!