अब कॉलेज स्टूडेंट्स को ड्राइविंग सिखाएगी हरियाणा सरकार, जाने पूरी खबर

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार प्रदेश में होने वाले रोड एक्सीडेंट को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए बहुत ही संजीदा है. इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है. परिवहन विभाग द्वारा किए गए एक अध्ययन के पश्चात यह देखा गया कि आईटीआई में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, शहरों में ट्रैफिक पार्क और विभिन्न स्थानों पर मोटर व्हीकल टेस्टिंग सेंटर को खोलकर बड़ी संख्या में लोगों को रोड एक्सीडेंट को रोकने के बारे में जागरूक किया जा सकता है. इसके साथ ही कॉलेजों में उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को भी ड्राइविंग में निपुण बनाना बहुत ही आवश्यक हो गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

CBLU

छोटे हो या बड़े सभी विद्यार्थियों को किया जाएगा जागरूक

इसके लिए कॉलेजों में ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर खोलने की आवश्यकता महसूस की गई है. अब हरियाणा परिवहन विभाग यह चाहता है कि हायर स्टडीज के लिए कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले सभी विद्यार्थियों, चाहे लड़का हो या लड़की, को बेहतर वाहन चालक बनाने की दिशा में विशेष प्रयास किए जाएं. जिससे यह युवा समाज की इकाई बनकर जीवन के शुभारंभ करने पर अच्छे नागरिक साबित हो पाए. छोटे बच्चों को भी स्कूलों में यातायात के नियमों की जानकारियां देकर उन्हें भी आरंभ से ही रोड एक्सीडेंट को रोकने के प्रति जागरूक किए जाने की आवश्यकता महसूस हुई है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

आईपीएस अधिकारियों के हाथों में परिवहन विभाग की कमान

बुधवार को परिवहन विभाग के महानिदेशक अमिताभ ढिल्लों और प्रधान सचिव शत्रु जीत कपूर ने हरियाणा के सभी आरटीए सचिवों और पुलिस अध्यक्षकों के साथ मीटिंग की और रोड एक्सीडेंट को शून्य पर लाने हेतु एक साथ मिलकर कार्य करने के आदेश दिए. अमिताभ ढिल्लों और शत्रु जीत कपूर दोनों आईपीएस अधिकारी है. यह हरियाणा में पहला मौका होगा जब हरियाणा सरकार परिवहन विभाग की कमान को आईपीएस अधिकारियों के हाथों में देने जा रही है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

जिला उपायुक्तों का मांगा सहयोग

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोड एक्सीडेंट को शून्य पर लाने के इस सपने को सच करने के लिए हम सभी मिलकर कार्य करेंगे. उन्होंने सभी कॉलेजों में ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर खोलने का सुझाव दिया है. हालांकि पहले भी ऐसे सेंटर कुछ कॉलेजों में बनने का दावा किया जा रहा है. परंतु ज्यादातर कॉलेजों में सेंटर बनने का कार्य अभी बाकी है. जिला उपायुक्तों का भी सहयोग इस कार्य के लिए मांगा गया है. जिससे प्रत्येक जिले में सड़क सुरक्षा परिषद की नियमित रूप से मीटिंग का सिलसिला शुरू किया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit