पलवल | हरियाणा की मनोहर सरकार परम्परागत खेती का मोह त्याग कर बागवानी और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने वाले किसानों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है. किसानों को फल- फूल और सब्जियों की खेती करने पर अनुदान राशि दी जा रही है. इसी कड़ी में पलवल जिले के गांव किठवाड़ी का 1 किसान बिजेंद्र दलाल कई सालों से परम्परागत खेती को त्याग कर बागवानी से लाखों रुपए सालाना आमदनी कर रहा है.
किसान बिजेंद्र दलाल पिछले कई सालों से स्वीट कॉर्न की खेती कर रहा है. साल में 3 बार वह इस फसल को लेते हैं, जिससे उसे लाखों रूपए की कमाई हो रही है. बिजेंद्र हरियाणा सरकार और भारतीय कृषि अनुसंधान की तरफ से बागवानी खेती के प्रशिक्षण के लिए इजरायल भी जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस समय उन्होंने वह कई एकड़ में नॉन्गवो कम्पनी का मिठास वैरायटी का स्वीट कोर्न लगाया हुआ है. इससे उनको सालाना 6 से 7 लाख रूपए तक की आमदनी हो रही है.
जीत चुके हैं कई पुरस्कार
बिजेंद्र दलाल को हरियाणा सरकार, हरियाणा कृषि विज्ञान केंद्र और भारतीय कृषि अनुसंधान से कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. इसके अलावा, उनको हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रगतिशील किसान का अवार्ड भी मिल चुका है.
गाय पालन पर भी जोर
उन्होंने बताया कि वह स्वीट कॉर्न के अलावा कई किस्मों की गाय भी पालते हैं. इसमें गिर, साहीवाल, राठी सहित कई किस्म की गाय हैं. जो रोजाना 24 से 30 लीटर तक दूध देकर अतिरिक्त आमदनी का जरिया बन रही है.
इसके साथ ही, वह गायों के गोबर से कम्पोस्ट खाद तैयार करते हैं जिसे खेतों में डालकर ऑर्गेनिक खेती भी करते हैं. वह फसलों में फर्टिलाइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस युग में परम्परागत खेती घाटे का सौदा बन गई है इसलिए किसानों को बागवानी और ऑर्गेनिक खेती की ओर रूझान करना चाहिए. इसमें कम लागत पर किसान साथी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!