हरियाणा में 21 सितम्बर से स्कूल खोलने पर शिक्षा मंत्री के वायरल पोस्ट से बनी असमंजस की स्थिति

चंडीगढ़ | सोमवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर की फेसबुक पर वायरल हुई पोस्ट से शिक्षा जगत के बीच में अचानक से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. शिक्षा मंत्री ने कुछ ही देर बाद जो वायरल पोस्ट हुई थी उसपे प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी कोई भी पोस्ट उनकी तरफ से नहीं डाली गई. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि उनके नाम से धोखाधड़ी से फर्जी एकाउंट बनाकर फर्जी खबर चलाई गई है और जिन्होंने भी ये फेंक खबर चलाई है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल शिक्षा मंत्री कंवरपाल की फेसबुक से ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. उसके मुताबिक 21 सितंबर से कक्षा 9वी से लेकर 12वी तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे. उसके 15 दिन के बाद 6वी से 8वी और फिर अगले 15 दिन के बाद पहली से पांचवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे. जो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी उसमें यह भी कहा गया था कि यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर परीक्षा कैसे ली जाए, यह तय करेगी. अगले सप्ताह में कालेजों में दाखिले शुरू हो जाएंगे. एक अक्टूबर से कालेजों में कक्षाएं शुरू हो जाएगी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. शिक्षा जगत से जुड़े तमाम लोगों के बीच खलबली मच गई मगर कुछ ही देर बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल की तरफ से खंडन प्रतिक्रिया आने पर असमंजस की स्थिति पर पूर्णविराम लगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

School Student

दरअसल, अनलाक-4 के साथ ही प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने की कवायद शुरू कर दी है. उससे पहले सितंबर माह में स्कूल खोलने को लेकर सरकार ट्रायल करना चाहती है ताकि कोविड 19 से जुड़े केन्द्र के निर्देशों की अनुपालना की जा सके. केन्द्र ने भी अनलाक-4 के लिए जारी निर्देशों में कहा है कि 30 सितंबर तक स्कूल कालेज शैक्षणिक और कोचिंग सेंटर के छात्रों और नियमित कक्षाओ के लिए बंद रहेंगे. 21 सितंबर तक 50 प्रतिशत तक शिक्षक‌ व‌ गैर शिक्षक कर्मचारीयों को आनलाइन कोचिंग व टेली काउंसलिंग व‌ अन्य संबंधित कार्यों के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है. कनटेनमेंट जोन के बाहर 9वी से 12वी तक के छात्रों को अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूलों का दौरा करने की अनुमति दी जा सकती हैं. परन्तु इसके लिए अभिभावकों की सहमति ज़रूरी होगी. इसके लिए 21 सितंबर को एमओएचएफडब्लु द्वारा एसओपी जारी की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

सितंबर में रणनीति के बाद अक्तूबर में खुल सकते हैं स्कूल

छोटी कक्षाओं के लिए सरकार स्कूल खोलने का रिस्क नहीं ले सकती. केवल बड़ी कक्षाओं के खोलने के निर्णय पर विचार कर सकती हैं. अनलाक-4 में के सरकार के निर्देशों के बाद सितंबर माह में 9वी से 12वी तक स्कूल खोलने पर ट्रायल करेगी. जिसके सकारात्मक परिणाम मिलने पर अक्टूबर माह तक स्कूल खोलने पर विचार विमर्श किया जा सकता है. शिक्षाविदों कहना है कि सरकार अक्टूबर के पहले सप्ताह में 9वी से 12वी कक्षा के लिए स्कूल खोल सकतीं हैं.

यह भी पढ़े -  राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को दी जाएगी छात्रवृत्ति, 2 दिसंबर तक करें आवेदन

फर्जी खबर चलाई जाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

उन्होंने कहा है कि स्कूलो को खोलने के संबंध में कोई बयान नहीं दिया गया है. पुरे देश में लगे लाकडाउन अनलाक करने की प्रक्रिया केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है. केन्द्र सरकार के एमएचए विभाग की तरफ से जो भी आदेश व‌ गाइडलाइंस आएगी. उसके अनुसार ही आगे के निर्णय लिए जाएंगे. सोशल मीडिया के फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हात्सप्प पर उनके नाम से धोखाधड़ी से फेंक अकाउंट बनाकर फेंक खबर चलाई जा रही है. वायरल पोस्ट में बताया है कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने स्कूल व‌ यूनिवर्सिटी खोलने के आदेश कर दिये है. जो पुरी तरह से गलत है. सोशल मीडिया पर पर फेंक खबर चलाने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कोई बयान नहीं दिया और यह सब जनता को भृमित करने के लिए किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit