त्योहारी सीजन पर बड़ी खुशखबरी आई सामने, 57 रूपए सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन पर देश की जनता को महंगाई से राहत मिली है. देश के 4 बड़े महानगरों में LPG गैस सिलेंडर की कीमत एक बार फिर कम हो गई हैं. सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने इन नई कीमतों को 16 नवंबर से ही लागू कर दिया है. छठ के त्योहार से ठीक पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर 57 रूपए सस्ता हुआ है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Gas Cylinder

अब ये होगी नई कीमतें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 57 रूपए 50 पैसे सस्ता हुआ है जिसके बाद नई कीमत 1775.50 पैसे हो गई है जबकि पहले इसके लिए 1833 रूपए चुकाने पड़ते थे. हालांकि सरकार ने 15 दिन पहले यानि 1 नवंबर को ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 101.50 रुपए की बढ़ोतरी की थी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इसके अलावा मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में गिरावट दर्ज हुई है. मुंबई में अब इसका रेट 1728 रूपए, चेन्नई में 1942 रूपए और कोलकाता में 1885.50 रूपए हो गया है. जबकि पहले इसकी कीमत मुंबई में 1785.50 रुपए और चेन्नई में 1999.50 रूपए और कोलकाता में 1943 रूपए थी.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत स्थिर

घरेलू गैस सिलेंडर यानि 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में मार्च, 2023 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपए, कोलकाता में 929 रुपए, मुंबई में 902.50 रुपए और चेन्नई में 918.50 रुपए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit