महेन्द्रगढ़ | खेल मैदान से लेकर शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो हरियाणा की होनहार प्रतिभाएं अपनी काबिलियत की बदौलत विशेष मुकाम हासिल कर रही है. सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी हर मोर्चे पर बाजी मारकर यह साबित कर रही है कि वो किसी से कम नहीं है. हरियाणा की बेटियां पढ़- लिखकर IPS- IAS जैसे बड़े पदों को सुशोभित कर रही है. खेल मैदान में कुश्ती, हॉकी, निशानेबाजी जैसे इवेंट में इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीतकर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ा रही है.
पूरे देश में तीसरा स्थान
इसी कड़ी में महेंद्रगढ़ जिले के गांव नावदी की बेटी डॉ स्वाति यादव ने एमबीबीएस एम्स पीजी परीक्षा, 2023 में देशभर में तीसरा स्थान हासिल कर हरियाणा का नाम रोशन किया है. नीट परीक्षा में पूरे भारत में उन्होंने अपने वर्ग में छठा रैंक हासिल किया है. बेटी की इस कामयाबी पर परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है.
8 लाख रूपए जीती ईनामी राशि
हाल ही में, स्वाति ने MBBS की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 8 लाख रूपए की ईनामी राशि जीती थी और अब इस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर देशभर में हरियाणा का परचम लहराया है. यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने डॉ स्वाति यादव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी है.
वहीं, अपनी इस कामयाबी से उत्साहित नजर आ रही डॉ स्वाति यादव ने बताया कि वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने टीचरों और माता- पिता को देती है. इस परीक्षा के लिए उन्होंने दिन में 12 से 14 घंटे तक पढ़ाई की है. उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और निष्ठा से किसी लक्ष्य को ठान लिया जाए तो उसे हासिल करना संभव हो सकता है. आज अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें और मेहनत करते रहेंगे तो एक दिन सफलता आपके कदम अवश्य चुमेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!