हिसार: सोरखी में NH 9 पर बनेगा फ्लाईओवर, इन चार विकास कार्यों को मिली मंजूरी

हिसार | हरियाणा के जिला हिसार के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि सोरखी में राष्ट्रीय राजमार्ग NH 9 पर फ्लाईओवर के निर्माण सहित चार प्रमुख विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है. सांसद बृजेंद्र सिंह की मांग पर एनएचएआई ने हिसार संसदीय क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है.

flyover bridge pul highway

विकास कार्यों की गति होगी तेज

बता दे कि हिसार सांसद बृजेंद्र ने एनएच52 पर बरवाला- मतलोडा में सर्विस रोड बनाने, बीड़ बाबरान में नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड बनाने, सोरखी में एनएच9 पर फ्लाईओवर बनाने और गांव डूमरखां में अंडरपास में लाइट की व्यवस्था करने का प्रस्ताव भेजा था. फिलहाल, अब सरकार ने चारों प्रस्तावों पर गुरुवार को एनएचएआई ने मंजूरी की मुहर लगा दी है. जिसके बाद, अब हिसार संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

चुनावी स्टंट दिया करार

फिलहाल, इसे राजस्थान चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. राजस्थान से सटे इलाकों में बीजेपी की ओर से विकास कार्य तेज किए जा रहे हैं. ऐसे में चुनावों के नजदीक आते ही मंजूरी मिलना विपक्ष को खटक रहा है. उन्होंने इसे चुनावी स्टंट करार दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit