चंडीगढ़ में आज से शटल बस सेवा शुरू, 10 रुपये में इन स्थानों का ले सकेंगे आनंद

चंडीगढ़ | अगर आप चंडीगढ़ जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि वीकेंड और सार्वजनिक छुट्टियों पर चंडीगढ़ में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आज से शटल बस सेवा शुरू कर दी गई है. यह बस रोज गार्डन, रॉक गार्डन और सुखना लेक के लिए उपलब्ध होगी. शटल बस सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक हर 5 मिनट में चलेगी. यह रोज गार्डन के सामने, सेक्टर- 9 सरकारी बिल्डिंग के पीछे, रॉक गार्डन और सुखना लेक के पास चलेगी. इसका किराया 10 रुपये होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

Shuttle Bus Service

चंडीगढ़ प्रशासन ने लिया ये फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि वीकेंड और सार्वजनिक छुट्टियों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने यह फैसला लिया है. शनिवार और रविवार को शहर के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों से भी पर्यटक आते हैं. लोगों की सुविधा को लेकर यह फैसला लिया गया है.

दरअसल, वीकेंड पर रोक गार्डन, बर्ड पार्क और सुखना लेक के आसपास वाहनों की अधिकता के कारण उत्तर मार्ग और विज्ञान मार्ग पर जाम लग जाता है. आसपास के सेक्टरों में भी जाम की समस्या रही है. अब प्रशासन ने इन पर्यटक स्थलों तक पहुंचने के लिए एक नक्शा जारी किया है ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम में न फंसना पड़े.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

लेक रोड पर रहेगी नो एंट्री

चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी नए रूट प्लान के मुताबिक वीकेंड पर जनमार्ग और विज्ञान मार्ग पर केवल ग्रीन रूट से ही वाहनों को प्रवेश की इजाजत होगी. सुखना लेक पर प्वाइंट ए से प्वाइंट बी तक नो व्हीकल जोन होगा. वापस लौटने के लिए भी अलग रास्ता बनाया गया है. सेक्टर 5/ 6/ 7/ 8 चौक, सेक्टर 5/ 8 चौक, सेक्टर 4/ 5/ 8/ 9 चौक, सेक्टर 4 टैंक मोड़ से कोई भी वाहन सीधे सुखना लेक की ओर नहीं आ सकेगा. केवल सेक्टर 4 और 5 के निवासी ही निकासी कर सकते हैं. तीनों दौरे की साइटों के आसपास की सड़क को टो अवे जोन बना दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit