हरियाणा में 25 नवंबर को रहेगा सरकारी अवकाश, नोटिफिकेशन जारी; यहाँ पढ़े आदेश

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा राजस्थान विधानसभा के आम चुनाव के लिए मतदान दिन यानि 25 नवंबर को राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, बोर्ड- निगमों में कार्यरत उन कर्मचारियों को जो उक्त चुनाव में अपना वोट डालने के लिए राजस्थान में मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड है, के लिए सवेतनिक अवकाश/ विशेष आकस्मिक अवकाश (वेतन) की अधिसूचना के माध्यम से घोषणा की गई है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

School Holiday

मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, हरियाणा में स्थित विभिन्न कारखानों, दुकानों और निजी प्रतिष्ठानों के कर्मचारी और राजस्थान राज्य में मतदाता के रूप में पंजीकृत भी सवेतनिक अवकाश के हकदार होंगे.

बता दें कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भी सरकार रिपीट करने का दम भर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit