रिलायंस Jio ने 500 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया पैसा वसूल फैमिली प्लान, पढ़ ले फायदे

गैजेट डेस्क | भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम कंपनियों का ही बोलबाला है. इन तीन कंपनियों में रिलायंस Jio, Airtel और VI शामिल है. कंपनी की तरफ से समय- समय पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. जियो की तरफ से कुछ महीने पहले ही अपने कस्टमर के लिए दो फैमिली प्लान लॉन्च किए गए थे. इन प्लांन्स की कीमत 700 रुपये से भी कम थी. आज हम आपको इस कंपनी के सबसे सस्ते फैमिली प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. कंपनी के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 500 रुपये से भी कम है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Jio

रिलायंस जियो दे रहा इतने सारे बेनिफिट्स

जियो की तरफ से इस रिचार्ज प्लान की कीमत 399 रुपये रखी गई है. इस प्लान में आपको एक महीने की वैलिडिटी मिलती है. बता दें कि यह एक पोस्टपेड प्लान है, इसमें आपको डाटा शेयरिंग के साथ बहुत सारे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. भले ही कंपनी की तरफ से इस रिचार्ज प्लान की कीमत 399 रुपये पर रखी गई हो परंतु आपको इसके लिए 500 रुपये का डिपॉजिट या सिक्योरिटी चार्ज देना होता है. इसके बाद, आप 1 मेन सिम के अलावा तीन और सिम भी इसे जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको हर सिम के साथ 99 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

इस प्रकार लें एक्स्ट्रा डाटा का लाभ

इस प्लान में आपको कुल 75 जीबी डाटा मिलने वाला है. इसके अलावा भी, हर सिम ऐड के बाद आपको 5 GB एक्स्ट्रा डाटा मिल जाएगा. अगर आप भी इस रिचार्ज प्लान के तहत नया कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो आपको हमारी बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. जिसके बाद, आप काफी आसानी से कनेक्शन ले पाएंगे.

  • सबसे पहले आपको जियो प्लस सेवा के व्हाट्सएप नंबर 70000-70000 पर मिस्ड कॉल देनी होगी.
  • अब सिक्योरिटी डिपाजिट डिस्काउंट पाने के लिए आपको सही ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद, अपने पोस्टपेड सिम की फ्री होम डिलीवरी के लिए रिक्वेस्ट डालनी है.
  • जैसे ही आप रिक्वेस्ट डालेंगे आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए तीन सिम ले पाएंगे. कनेक्शन के लिए आपको हर सिम के साथ 99 रुपये का भुगतान करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit