स्पोर्ट्स डेस्क | 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 से 1 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की गई है. साथ ही, उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी हमारी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने की इस भारतीय गेंदबाज की जमकर तारीफ
कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शमी काफी अच्छा खेल दिखा रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा, जहां एक तरफा क्राउड भारत का सपोर्ट करेगी. अहमदाबाद में भारतीय टीम को जबरदस्त सपोर्ट मिलने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कि हमारी शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही हो परंतु एक टीम के तौर पर हम अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं. साल 1999 में भी हम पहले दो मैच हारकर भी चैंपियन बने थे परंतु अब वह पुरानी बात हो गई है. हमारा सारा ध्यान कल के होने वाले फाइनल मुकाबले पर ही है.
कल खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला
टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी शानदार है और सभी गेंदबाज फॉर्म में है. दो लगातार हार के बाद कंगारू टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार कमबैक किया और अगले 7 मैच जीते. सेमी फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से साउथ अफ्रीका को हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फार्म में नजर आ रहे है. कल होने वाले फाइनल मुकाबले में कई बड़ी- बड़ी हस्तियां भी मैच देखने के लिए आ सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!