हिसार | मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. बरसात ने हुमस भरी गर्मी से लोगों को बहुत ही ज्यादा राहत पहुंचाई है. सोमवार को छाये घने बादलों और ठंडी हवाओं ने मौसम ही बदल दिया. रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय मे मौसम तेज़ी से बदलेगा और न्यूनतम तापमान और नीचे जायेगा.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष मदन खीचड़ ने बताया है कि हरियाणा में पांच सितंबर तक मौसम के बदलते रहने की उम्मीद है. मगर 1 सितंबर से 3 सितंबर के बीच कहीं-कहीं बिजली गरजने व हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
बारिश न होने से किसानों को नुकसान
प्रदेश में कुछ ऐसे भी स्थान है जहाँ बारिश बहुत कम हुई है. जिसकी वजह से किसानों को बेहद नुकसान उठाना पड़ा है. जहाँ बारिश कम हुई है वहाँ फसलें खराब होने लगी हैं. हिसार में बालसमंद और नारनौंद क्षेत्र में कपास की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. बारिश न होने कि वजह से सफेद मक्खी ने फसलों को बर्बाद कर दिया है. अब किसानों को बाकि बची हुई फसल के लिए बारिश से काफी आशाएं हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े
हरियाणा में मानसून के दौरान भारत मौसम विज्ञान विभाग में दर्ज आंकड़ों के अनुसार हरियाणा राज्य में अब तक सामान्य से 2 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है. इस दौरान राज्य में सामान्य बारिश 358.9 मिलीमीटर की अपेक्षा 350.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!