अंबाला | रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने नए सिरे से अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का नक्शा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसपर खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा भी तैयार कर लिया है. करीब 277.80 करोड़ रुपये की लागत से अंबाला कैंट स्टेशन का नवीनीकरण किया जाएगा, जो सुरक्षा की दृष्टि से अव्वल होगा और यहां अलग से प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे.
अंबाला मंडल रेल प्रबंधक ने कही ये बातें
अंबाला मंडल रेल प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि इसमें वाहनों के लिए अलग व्यवस्था और यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी. वहीं, पार्किंग के लिए भी मॉल की तर्ज पर आलीशान बिल्डिंग बनाई जाएगी, जिसमें यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यहां 12 मीटर का फुट ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा. एयरफोर्स स्टेशन और राफेल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए स्टेशन पर बनने वाली बिल्डिंग की ऊंचाई समुद्र तल से सिर्फ 23 मीटर होगी, जबकि अभी यह ऊंचाई 272.53 मीटर है जोकि बाद में 295.53 मीटर हो जाएगी.
रेल मंत्री ने रिपोर्ट को किया था खारिज
कुछ महीने पहले आरएलडीए द्वारा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से संबंधित तैयार की गई रिपोर्ट को रेल मंत्री ने खारिज कर दिया था क्योंकि यह रिपोर्ट अंबाला मंडल के अधिकारियों के संज्ञान के बिना तैयार की गई थी और इसमें कई खामियां थीं. इसके बाद, रेल मंत्री ने आरएलडीए को नए सिरे से नक्शा और अनुमानित लागत तैयार करने के निर्देश दिए थे और कहा था कि अंबाला डिवीजन के साथ समन्वय कर नई रिपोर्ट तैयार की जाए.
शिमला स्टेशन का होगा नवीनीकरण
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जल्द ही शिमला रेलवे स्टेशन का भी नवीनीकरण किया जाएगा. इससे पहले 383.32 करोड़ रुपये की लागत से अंबाला मंडल के 15 स्टेशनों के कायाकल्प का काम जोरों पर चल रहा है. इसमें अंबाला सिटी, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, सरहिंद, कालका, मोहाली, रूपनगर, आनंदपुर साहिब, नंगलडैम, अंब अंदौरा, पटियाला, धुरी, अबोहर, मलेरकोटला और संगरूर रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
धुंध से निपटने की तैयारी
रेलवे ने स्मॉग से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है. ट्रेन चालकों को कोहरे से सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ताकि ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित तरीके से हो सके. वहीं, रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग, पटरियों का निरीक्षण समेत अन्य सभी काम चल रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!