भारत या ऑस्ट्रेलिया कौन होगा वनडे वर्ल्ड कप 2023 का विनर? ये खिलाड़ी बढाएँगे ऑस्ट्रेलिया की परेशानी

स्पोर्ट्स डेस्क | जैसा कि आपको पता है कि आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाएगा और यह दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा. भारतीय टीम का इस वर्ल्ड कप में अब तक का सफर काफी शानदार रहा है. भारतीय टीम ने सभी मुकाबले में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इस विश्व कप में कुछ खास नहीं रही थी, परंतु अपने आखिर के मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में है. भारत की भी निगाहे तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी छठी बार टाइटल जीतने के अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए खेलती हुई नजर आएगी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

World Cup Cricket Match

आज खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला

भारत ने अब तक अपने सभी 10 मैचो में जीत हासिल की है और चैंपियंस की तरह प्रदर्शन किया है. उम्मीद की जा रही है कि फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की तरफ से प्लेइंग इलेवन मे किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा.

वैसे, अहमदाबाद में काली मिट्टी से बनी हुई पिच पर थोड़ा टर्न देखने को मिल सकता है. ऐसे में हो सकता है कि भारतीय टीम तीसरे स्पिनर को भी शामिल कर ले, हालांकि अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजों ने अन्य टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर सकती है भारतीय टीम

वहीं, बल्लेबाजों की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ सभी खिलाड़ी शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम की तरफ से पिछले 6 मुकाबले में प्लेईंग 11 में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में अगर आज के फाइनल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में किसी प्रकार का बदलाव होता है, तो यह काफी हैरान करने वाला होगा.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

यदि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीते हैं, तो पहले वह बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं जिससे दूसरी टीम पर दबाव बनाया जा सके. किंग कोहली भी शानदार फार्म में नजर आ रहे है और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit