नई दिल्ली । PNB भारत का दूसरा सबसे बड़ा नेशनल बैंक है. अब PNB द्वारा अपने खाता धारको के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. बैंक द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार बैंक अपने पुराने MICR कोड और IFSC कोड को 31 मार्च 2021 तक बदलने जा रहा है. यदि सभी खाताधारक भी बैंकों के साथ अपने IFSC कोड और MICR कोड को चेंज नहीं करते हैं, तो खाताधारक किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ही कर पाएंगे. पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी ऑफिशल टि्वटर अकाउंट के माध्यम से इस जानकारी की घोषणा की है.
31 मार्च के पश्चात नहीं हो पाएगी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन
बैंक ने अपने सभी खाताधारकों से पुराने MICR और IFSC कोड को बदलवाने की अपील की है. यदि 31 मार्च 2021 तक खाता धारको द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो 31 मार्च 2021 के बाद से खाताधारकों द्वारा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा.
इन दो बैंकों का पंजाब नेशनल बैंक में कर दिया गया था विलय
जानकारी हेतु आपको बता दें कि पिछले साल ही केंद्र सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक को इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय कर दिया था. इसके पश्चात अब इन बैंकों के ग्राहकों को नया MICR कोड व IFSC कोड और नई चेक बुक लेने के लिए बोला गया है. ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से बैंक द्वारा कहा गया है कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के सभी ग्राहक कि 31 मार्च 2021 से पहले पहले अपने पुराने MICR कोड व IFSC कोड और पुरानी चेक बुक बदलवा ले.
जानकारी के लिए बैंक ने जारी किया टोल फ्री नंबर
बैंक ने ट्विटर पर दिए गए इस नोटिस में एक टोल फ्री नंबर भी दिया है. बैंक द्वारा कहा गया है कि मर्जर के पश्चात पंजाब नेशनल बैंक में शामिल हुए दोनों बैंकों के उपभोक्ताओं को अब नया IFSC कोड और नई चेकबुक को लेना होगा. यदि किसी भी ग्राहक को इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो वह बैंक के टोल फ्री नंबर 18001802222/18001032222 पर कॉल कर सकते हैं. बैंक द्वारा ग्राहकों से साफ कह दिया गया है कि एक अप्रैल से पुराने IFSC कोड और पुरानी चेक बुक काम नहीं करेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!