हरियाणा में JJP ने पकड़ा अलग रास्ता, अपने दम पर लड़ेगी चुनाव; पोस्टर जारी कर दिया ये संदेश

चंडीगढ़ | हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन टूटने की अफवाहों के बीच अब दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह हरियाणा विधानसभा के चुनावी रण में अपने बलबूते उतरेंगे. इन चुनावों को लेकर जेजेपी ने नया पोस्टर भी लांच कर दिया हैं, जिनमें लिखा है कि अबकी बार हरियाणा की पुकार, देवीलाल के सपनों की सरकार.

jjp

बयानबाजी का दौर जारी

इससे पहले भी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की बात करें या फिर पार्टी प्रभारी विपल्ब‌‌‌ देव की तो जजपा के प्रति तल्ख बयानबाजी का दौर जारी रहा है. ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा था कि यह चुनावी गठबंधन नहीं है, बल्कि सरकार चलाने के लिए गंठबंधन हुआ था. वहीं, बीजेपी के दिग्गज नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह भी लगातार जजपा पर बयानबाजी करते रहते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

राजस्थान में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं होने पर दुष्यंत चौटाला की जजपा ने अपने दम पर ही चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया था. ऐसे में अब ये स्पष्ट हो गया है कि हरियाणा में भी दोनों पार्टियां मिलकर नहीं बल्कि अलग- अलग चुनाव लड़ेंगी. जजपा पार्टी द्वारा जो नया पोस्टर जारी किया गया है उसमें ताऊ देवीलाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और डॉ. भीमराव आंबेडकर के फोटो हैं और लिखा है कि इस बार हरियाणा में देवीलाल के सपनों की सरकार.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

लोकसभा से अधिक विधानसभा पर जोर

देशभर में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और उसके बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजेगा. ऐसे में जजपा पार्टी लोकसभा चुनावों की बजाय विधानसभा चुनाव लड़ने पर ज्यादा फोकस कर रही है. जजपा ने नए सिरे से अपने संगठन की नियुक्ति कर हल्का अध्यक्षों तक की नियुक्त की है और संगठन की मजबूती के लिए गांव- गांव ड्यूटी लगाई है. वहीं, हर जिला स्तर पर बड़ी रैली का आयोजन कर अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit