टूटा भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना, ये रही हारने की मुख्य वजह

स्पोर्ट्स डेस्क | वनडे वर्ल्ड कप 2023 को जीतने का टीम इंडिया का सपना टूट गया. इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया परंतु फाइनल मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद खिलाड़ी भी काफी भावुक दिखाई दिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो उनके लिहाज से काफी सही साबित हुआ.

cricket

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रनों का ही स्कोर बनाया. अगर कल के मुकाबले में भारतीय टीम 30- 40 रन और बना लेती, तो फैसला कुछ और भी हो सकता था.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

कल एक साथ टूटा करोड़ो भारतीय लोगों का दिल

टॉस का फैसला भले ही भारतीय टीम के पक्ष में ना आया हो परंतु यदि रोहित शर्मा भी टॉस जीतते तो वह पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला लेते. भारत पहले बल्लेबाजी करके एक बड़ा स्कोर बनाना चाहता था परंतु शुभमन, श्रेयस अय्यर के जल्दी आउट हो जाने की वजह से भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाई. विराट कोहली और केएल राहुल ने भले ही अर्धशतक पारी खेली हो परंतु वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नही हो पाए.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

तीन विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने एक अच्छी साझेदारी की परंतु अचानक विराट कोहली के विकेट गिरने की वजह से मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हो गया.

बल्लेबाजी में टीम इंडिया नहीं कर पाई कोई बड़ा कमाल

केएल राहुल ने भी काफी स्लो बल्लेबाजी की, उन्होंने 107 गेंद में 66 रन बनाए. उसके बाद लगातार टीम इंडिया की विकेट गिरती रही. जिस वजह से 50 ओवर में टीम इंडिया 240 रन ही बना पाई. 241 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत भी शानदार तो नहीं रही, परंतु ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया. इस वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम आसानी से यह मुकाबला 6 विकेट से जीत गई और भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना, सपना ही रह गया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों के साथ- साथ करोड़ों दर्शकों का भी दिल टूट गया और सभी काफी भावुक दिखाई दिए. गेंदबाजों से सभी को उम्मीद थी कि वह शानदार गेंदबाजी करेंगे, परंतु औस की वजह से स्पिनर्स भी काफी बेअसर दिखाई दिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit