रेवाड़ी जंक्शन पर स्थापित होगी सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा, सीएम खट्टर ने दी जानकारी

रेवाड़ी | हरियाणा के जिला रेवाड़ी के लोगों के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली की राजगद्दी पर राज करने वाले हिंदू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन पर स्थापित की जाएगी. लंबे समय से रेवाड़ी की जनता द्वारा इस बाबत मांग की जा रही थी. ऐसे में लोगों को भी काफी खुशी है.

Railway Station

सीएम खट्टर ने दी ये जानकारी

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय रेलवे, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से स्टेशन परिसर में हेमू की प्रतिमा स्थापित करने का अनुरोध किया है. पिछले महीने हेमचंद्र विक्रमादित्य के राज्याभिषेक के अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हेमू की स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया गया था. इस पर मुख्यमंत्री की ओर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया गया.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य मंच रेवाडी द्वारा उठाई गई सार्वजनिक मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिमा की स्थापना न केवल सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य, जिन्हें प्यार से ‘हेमू’ कहा जाता है, बल्कि उल्लेखनीय उपलब्धियों को श्रद्धांजलि होगी. यह प्रेरणा स्रोत के रूप में भी काम करेगा. गौरतलब है कि सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य ने लगातार 22 युद्ध जीते थे और सम्राट अकबर की सेना पर विजयी रहे थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

अलवर में हुआ था जन्म 

इतिहासकारों के अनुसार सम्राट हेमू का जन्म 1501 में राजस्थान के अलवर जिले के मछेरी नामक गाँव में राय पूर्णदास के यहाँ हुआ था. उनके पिता एक पुजारी के रूप में काम करते थे. 1516 में वे व्यापार करने के लिए मछेरी से रेवाडी आये. उन दिनों रेवाडी में एक अच्छा व्यापार केन्द्र था और रेवाडी में रहकर ही सम्राट हेमू ने शिक्षा प्राप्त की तथा विभिन्न भाषाओं का ज्ञान प्राप्त किया.

दिल्ली की गद्दी पर किया था राज

रेवाडी में पले बढ़े हेमचन्द्र विक्रमादित्य को हेमू के नाम से भी जाना जाता है. रेवाडी शहर के कुतुबपुर में उनकी पुरानी हवेली आज भी उनकी यादों को संजोए हुए है. हेमचंद्र विक्रमादित्य के नाम इतिहास में कई कीर्तिमान दर्ज हैं. लगभग 450 वर्ष पूर्व मध्यकालीन भारतीय इतिहास में लगातार 22 युद्धों में विजयी हेमू ने अकबर की सेना को हराया और दिल्ली की गद्दी पर राज किया. सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य की हवेली आज भी रेवाडी शहर के कुतुबपुर में स्थित है. ये हवेली करीब 1 हजार साल पुरानी है. 700- 800 वर्ग गज में फैली इस हवेली से हेमू की यादें जुड़ी हुई हैं. हेमू इसी हवेली में रहकर बड़ा हुआ और बाद में हिंदू सम्राट बना.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit