चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल रहा है, तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक अब धीरे- धीरे मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में ठंडी हवाएं भी चलेंगी. पराली जलाने की घटनाओं और दिवाली के बाद प्रदूषण दिन- ब- दिन भयानक स्तर तक बढ़ता जा रहा है.
प्रदूषण से बढ़ रही समस्याएं
किसानों द्वारा पराली जलाने और दिवाली के दौरान फोड़े जाने वाले पटाखों के धुएं के कारण प्रदूषण का स्तर काफी हद तक बढ़ गया है और बढ़ता भी जा रहा है. कई जिलों में तो एक्यूआई 400 के पार भी पहुंच गया है. वहीं, प्रदूषण के कारण आम जनता और बीमारियों से पीड़ित लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह प्रदूषण वृद्ध लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है.
लोगों को हो रही बीमारी
बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस संबंधी समस्याएं और आंखों में जलन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को अब बाहर निकलने पर मास्क पहनने की जरूरत है. पिछले साल इस प्रदूषण ने कई लोगों की जान ले ली थी और कई लोगों को स्थायी स्वास्थ्य समस्याएं दे दी थीं. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. इस साल भी देखना होगा कि अब क्या होता है.
#PUNJAB #HARYANA Weather Forecast and Warnings dated 20.11.2023 pic.twitter.com/6pDj2xsito
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) November 20, 2023
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक तापमान हर दिन कम होने लगा है. लोग परेशानियों से गुजर रहे हैं. ऊपर से प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पिछले दिन की बात करें तो अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. क्योंकि दिवाली से दो- तीन दिन पहले बारिश हुई थी, जिसके बाद मौसम में बड़ा बदलाव आया है. सोमवार को तापमान अधिकतम 27 डिग्री तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 12 डिग्री तक रह सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!