बिजनेस डेस्क, Share Market News | जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो हमें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाली है. पिछले 3 सालों में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है.
हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, इस स्मालकैप कंपनी का नाम इंटेग्रा एसेंशिया है. पिछले तीन सालों में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में ताबड़तोड़ वृद्धि दर्ज की गई है. इस अवधि मे शेयर की कीमत 33 पैसे से बढ़कर सात रुपए को पार कर गई है.
जल्द इंटेग्रा एसेंशिया देगी निवेशकों को बोनस शेयर
इस अवधि मे जिन भी निवेशको ने इस कंपनी में निवेश किया है, उन्हें 2200 % से ज्यादा का रिटर्न मिला है. अब इस कंपनी की तरफ से अपने निवेशकों को एक और बड़ा तोहफा दिया जाएगा. जल्द ही, इंटेग्रा एसेंशिया अपने इन्वेस्टर्स को बोनस शेयर भी दे सकती है. आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग सोमवार 27 नवंबर को होने वाली है. इस मीटिंग में कंपनी के तरफ से बोनस शेयर को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है.
इतने कम समय में एक लाख बन गए 23 लाख रुपये
इसके अलावा, इस बोर्ड मीटिंग में फंड जुटाने को भी मंजूरी दी जा सकती है. पिछले 3 साल में इस कंपनी ने अपने निवेशको को 2000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले इस कंपनी में 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो अब उनके 1 लाख रुपये बढ़कर 23 लख रुपए से ज्यादा हो जाते. 52 हफ्तों में इस कंपनी का हाई लेवल प्राइस 9 रुपए से ज्यादा रहा वहीं लो प्राइस 5 रुपये के आसपास दर्ज किया गया. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो एक बार बाजार के जानकारों से साल अवश्य ले लें. उसके बाद ही सोच समझकर में निवेश का फैसला लें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!