चंडीगढ़ | देशभर में अगले साल लोकसभा चुनाव और फिर हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजेगा. साल 2019 में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी तो वहीं विधानसभा चुनाव में बेहद कम मार्जिन से बहुमत हासिल करने से चूक गई थी तो लिहाजा सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में BJP- JJP गठबंधन की सरकार बनी थी. ऐसे में 2024 में होने वाले चुनावों को लेकर बीजेपी फिर से उसी ऐतिहासिक प्रदर्शन को दोहराने की तैयारियों में जुट गई है.
मिशन 2024 को लेकर केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. साल 2019 के चुनावी नतीजों को कैसे दोहराया जाएं इस दिशा में बीजेपी ने 24 नवंबर को एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक का आयोजन पंचकूला में होगा. इस बैठक में हरियाणा बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं की उपस्थिति रहेगी.
सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में मिशन 2024 को लेकर होने वाली इस विशेष बैठक में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री और विधायक भी उपस्थित रहेंगे. इतना ही नहीं, इस बैठक के लिए सभी सांसद और 2019 के चुनाव में पार्टी के विधानसभा में प्रत्याशी रहे नेता, सभी जिला अध्यक्ष और प्रभारियों को भी न्यौता भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि इस बैठक में केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक में विचार किया जाएगा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आमजन के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सही ढंग से मिल रहा है या नहीं. आमजन को इन योजनाओं का कैसे लाभ मिले, इसके लिए दिशानिर्देश दिए जा सकते हैं. इसके साथ ही, साल 2024 चुनावी साल रहने वाला है तो उसकी तैयारियों को लेकर चर्चा होना लाजमी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!