हिसार । मौसम (Weather) के तेवर आपको दिखाई दे रहे होंगे. इस साल मौसम में तेजी से परिवर्तन आ रहा है. मौसम (Weather) वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार गर्मी अधिक पड़ेगी. यह भी हो सकता है कि गर्मी अधिक दिन तक रहे, क्योंकि फरवरी माह के अंत में अक्सर तापमान में इजाफा होता है. अगर हम मौजूदा समय की बात करें तो प्रदेश के कई शहरों में तापमान जो चल रहा है उससे कम ही रहता है.
आने वाले दिनों में गर्मी लोगों के पसीने छुड़ाने वाली है
होली के दिनों के आसपास जो गर्मी पड़ती है वह लोगों को अभी महसूस हो रही है. बता दें कि पिछले 3 दिनों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी आगे बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का अंदाजा सही निकला तो गर्मी इस बार पसीने छुड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सीजन के सबसे गर्म दिनों में यह समय गुजर रहा है. थोड़े समय बाद फिर से और गर्मी महसूस होने लग जाएगी. अचानक से गर्मी बढ़ने का पहला कारण है दक्षिणी पश्चिमी और पश्चिमी हवा चलने की वजह से तापमान का बढ़ना है. इसका दूसरा प्रमुख कारण है कि पश्चिमी विक्षोभ मैदानों की ओर ना जाकर पहाड़ों की ओर जा रहे है, जिसकी वजह से हवा में बार-बार परिवर्तन हो रहा है.
हवाओं में परिवर्तन जारी जिसकी वजह से बढ़ रही है गर्मी
वही इसका तीसरा प्रमुख कारण मध्य भारत में पुरवाई हवा अधिक चलने के कारण एंटीसाइक्लोनिक सिस्टम राजस्थान के पास बना हुआ है, जिसके कारण हवाओं में परिवर्तन जारी है. सर्दी के मौसम में जहां किसानों के अनुकूल मौसम राहत व फसलों पर बढ़ते तापमान का प्रभाव भी दिखाई दे रहा है. कई स्थानों पर गेहूं का दाना पीला पड़ रहा है. हालांकि कृषि विज्ञानी अभी पीला रतुआ रोग की संभावना नहीं जता रहे हैं. उनका कहना है कि मिनरल की कमी के कारण कुछ स्थानों पर दाना पीला पड़ गया है. तापमान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों ने घरों में पंखे और ऐसे तक चलाने शुरू कर दिए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!